FIDE Women World Cup 2025: दिव्या देशमुख ने रचा इतिहास, चेस विमेंस वर्ल्डकप जीतने वाली पहली भारतीय महिला प्लेयर बनीं

दिव्या देशमुख ने रचा इतिहास, चेस विमेंस वर्ल्डकप जीतने वाली पहली भारतीय महिला प्लेयर बनीं
  • भारत की दिव्या देशमुख चेस की सबसे युवा वर्ल्ड चैंपियन बनीं
  • फाइनल में भारत की ही कोनेरू हम्पी को मात दी
  • विमेंस कैंडिडेट्स टूर्नामेंट के लिए किया क्वालिफाई

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत की दिव्या देशमुख ने चेस (शतरंज) का FIDE महिला वर्ल्ड कप जीत लिया है। इसके साथ ही 19 साल की दिव्या चेस की सबसे यंग वर्ल्ड चैंपियन बन गई हैं। उन्होंने खिताबी मुकाबले में हमवतन कोनेरू हम्पी को मात दी। वर्ल्ड चैंपियन का खिताब अपने नाम करने के साथ ही वे भारत की 88वीं ग्रैंडमास्टर भी बन गईं।

कई टॉप खिलाड़ियों को दी मात

दिव्या ने टूर्नामेंट के दौरान शतरंज की दुनिया के कई टॉप रैंक खिलाड़ियों को हराकर फाइनल मुकाबले में जगह बनाई थी। बात करें खिताबी मुकाबले की तो हम्पी के खिलाफ दिव्या ने दोनों अहम मैच ड्रॉ खेले। जिसके बाद टाईब्रेक राउंड हुआ। इस राउंड में दिव्या ने 2.5-1.5 के स्कोर से मुकाबला अपने नाम किया।

मैच के बाद हम्पी ने बताया कि 12वीं चाल के बाद उन्हें समझ नहीं आया कि अब आगे क्या करना है। 54वीं चाल में दिव्या ने बढ़त हासिल कर ली, जिसके बाद हम्पी ने रिजाइन कर दिया और दिव्या के खाते में जीत आ गई। दिव्या ने टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पूर्व विश्व चैंपियन चीन की तान झोंगयी को हराया था।

विमेंस कैंडिडेट्स टूर्नामेंट के लिए किया क्वालिफाई

वर्ल्ड चैंपियन का खिताब अपने नाम करने के साथ ही दिव्या ने 2026 में खेले जाने वाले विमेंस कैंडिडेट्स टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई किया। उनके अलावा फाइनल में उपविजेता रहीं भारत की कोनेरू हम्पी ने भी इस टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई कर लिया।

चैंपियन बनने के बाद भावुक हुईं दिव्या

वर्लेड चैंपियन बनने के बाद दिव्या भावुक हो गईं और अपनी मां के गले लगकर रोने लगीं। FIDE विमेंस वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम करने पर उन्हें 42 लाख रुपये विनिंग प्राइज के रूप में मिलेंगे।

Created On :   28 July 2025 7:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story